नोएडा कमिश्नर का लेडी सिंघम का अवतार : महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले को रफा दफा करने वाला थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, कमिश्नर ने फ़ोन पर किया निलंबित
ग्रेटर नोएडा : महिला सुरक्षा को लेकर गुरूवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर का लेडी सिंघम का अवतार देखने को मिला।महिला पुलिसकर्मी से लूटपाट को रफा दफा करने वाले रबूपुरा थानाध्यक्ष को पुलिस कमिश्नर ने फ़ोन पर ही निलंबित कर दिया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का थानाध्यक्ष को फ़ोन पर निलंबित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अलका नाम की महिला सिपाही रबूपुरा थाने में तैनात है। मंगलवार रात वह स्कूटी पर ड्यूटी के लिए थाने जा रही थी, रास्ते में जब वह खेड़ा पुल के पास पहुंची तो कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया और झाड़ियों में खींचने का प्रयास किया। महिला सिपाही ने किसी तरह बदमाशों से जान बचाई, इसी बीच बदमाश महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। मामले में थाना प्रभारी का कहना था कि एक शराबी ने महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया, लेकिन जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह हरकत में आ गयी। उन्होंने एसीपी को जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष बेनकाब हो गए और कमिश्नर ने आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।