×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida Corona Update: नोएडा में बच्चे भी आए कोरोना की चपेट में, एक दिन में मिले 100 से ज्यादा मरीज, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

नोएडा : नोएडा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में कोरोना के सौ से ज्यादा मरीज सामने आए है। अब कोरोना बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। नोएडा में एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 700 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में मास्क पहनने के निर्देश दिए है। 24 घंटे में सौ से ज्यादा मरीज सामने आए है।

नोएडा में डीएम ने कोरोना से लोगों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर (18004192211) जारी किया है। इस नंबर से फोन करने पर आपको कोरोना से संबंधित जानकारी और हेल्प की जाएगी। होम आइसोलेशन मरीजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, नए सब-वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमिक्रॉन के पिछले वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर दर्द, सर्दी जैसे लक्षण नज़र आ सकते हैं।

जानकारी मिली है की 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मरीजों के सैंपल लिए गए है। अभी तक 702 नए एक्टिव केस सामने आए है। इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी है जिनकी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों पर खतरा बढ़ रहा है। बच्चों के लिए विभाग ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close