उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida Corona Updates : नोएडा, गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, अस्पताल और स्कूलों में मास्क पहनने के निर्देश जारी

नोएडा : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी आई है। स्वास्थ्य विभाग जनता को सावधानी बरतने की चेतावनी दे रहे हैं। प्रदेश में अब तक हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में नोएडा में 40 लोगों ने COVID-19 टेस्ट करा चूका है। इसके अलावा, स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को उन क्षेत्रों में मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं जहां COVID-19 के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

नोएडा के अस्पतालों में एक दिन में कम से कम 10 लोगों को भर्ती कराया गया है। नोएडा में पिछले दो हफ्तों में COVID-19 पॉजिटिविटी रेट 4 गुना से अधिक बढ़ गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि हालांकि टीका लगवाने से गंभीर बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है, फिर भी लोग बीमार हो सकते हैं और वायरस को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे में लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है। नोएडा प्राधिकरण ने लोगों को अस्पतालों और स्कूलों में मास्क पहनने के दिशानिर्देश दिए हैं। नोएडा में स्कूल और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close