Noida Crime: आबकारी विभाग ने शौचालय पर मारा छापा तो निकलने लगी शराब, फार्म हाउस में बिना लाईसेंस के चल रहा था अवैध धंधा
नोएडा : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड़ में है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 105 पव्वा बरामद किए हैं। एक फॉर्म हाउस से बड़ी मात्रा में आबकारी विभाग की टीम ने बीयर और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। बताया गया है कि पकड़ी गई बीयर और शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम ने अवैध शराब की बिक्री और दूसरे राज्यों से लाने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर सेक्टर-58 थाना एरयिा के लेबर चौक के निकट शौचालय के पास से कटरीना देशी शराब के 100 पव्वा बरामद किए है। बताया गया है कि यह शराब शौचालय में छिपाकर रखी जाती थी और वहां आने वाले ग्राहकों को बेची जा रही थी। पुलिस ने मौके से अनस खान पुत्र इमरान खान को गिरफ्तार किया है।
फॉर्म हाउस में मनाई जाती थी पार्टी
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर ने टीम के साथ नोएडा के सेक्टर—135 स्थित अक्षय सदन प्लाट नंबर 12ए फेज—4 स्थित एक फॉर्म हाउस पर छापा मारा। आबकारी विभाग को काफी दिनों से फॉर्म हाउस में शराब पिलाने की सूचना मिली थी। दबिश देकर फॉर्म हॉउस के केयर टेकर सत्यराम पुत्र मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 32 बीयर की बोतल, पांच शराब की बोतलें बरामद की है।