नोएडा

Noida: फोन एवं इंटरनेट बैकिंग का नहीं किया यूज, अकाउंट से गायब हुए लाखों, बैंक पहुंचे पूर्व राज्यपाल तो ठगों का निकला गड़बड़झाला

जिले में साइबर अपराधियों ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ है।

जिले में साइबर अपराधियों ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ है। साइबर अपराधी एक तरफ जहां आमलोगों को अपनी शिकार बना रहे है। वहीं, अधिकारियों तक नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा का है। जहां साइबर अपराधियों ने लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया। सरकार और उसके पूरे सिस्टम को चुनौती देते हुए उनसे दो लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी की।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में पूर्व उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर रहते है। इन्होंने सेक्टर-126 दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एसबीआई की शाखा में अकाउंट है। कुछ दिनों पहले बैंक से ईमेल और मैसेज के माध्यम से उनके फोन पर पैसे कटने का मैसेज आया। तीन बार में उनके अंकाउट से करीब 2 लाख 28 हजार 360 रुपये कटे थे। जिस बैंक के अकाउंट से उनके पैसे कटे थे, उस दौरान पूर्व राज्यपाल ने फोन या इंटरनेट का यूज ही नहीं किया।

पैसे कटने के बाद उन्होंने अपना अकाउंट चेक कराया और बैंक की शाखा जाकर अकाउंट सीज कराया। घटना के बाद सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दी है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close