उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा दिवस : धूमधाम से मनाया जा रहा है 48वां नोएडा स्थापना दिवस, नोएडावासियों को मिली बड़ी सौगात

नोएडा: नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार (17 अप्रैल) को सेक्टर 21 के इंदौर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम दो दिन से चल रहा है। 17 अप्रैल को साल 1976 में नोएडा की स्थापना की गयी थी। इस अवसर पर नोएडा स्टेडियम में नाट्य कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजित किए गए है। सात बजे से प्रसिद्ध सांस्कृतिक संगीत गायिका मैथिली ठाकुर सांस्कृतिक संगीत की प्रस्तुत देंगी।

#noidadivas

इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शहरवासियों को 333 करोड़ की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजनाओं का शिलान्यास औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। इन परियोजनाओं से नोएडा विकास की और बढ़ेगा। इस मौके पर औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी मौजूद रहेंगे।

परियोजनाओं में नोएडा, ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे की मरम्मत होगी। इससे वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। सेक्टर -63 में जीआईएस पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। नोएडा में वाटर मीटर लगाने का काम किया जाएगा। साथ ही 10 साल तक एजेंसी को इसका संचालन और रखरखाव का काम करना होगा।

दादरी रोड क्रॉसिंग एनएसईजेड के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। नोएडा में स्थित मुख्य नाले में बहने वाले पानी का अब मानक के हिसाब से शोधन किया जा सकेगा। ई-साइकिल स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं जिनमें 10-10 ई-साइकिलें किराए पर उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा दस अन्य प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इन परियोजनाओं में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, सड़कों की मरम्मत, बारिश के पानी को जमा करने का उपाय, नालियों को कवर करना और पानी के पाइप लगवाना शामिल है।
इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर दादरी विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close