×
bollywood masalacrimeनोएडानोएडा वेस्टबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Elvish Yadav case: एल्विश के पिता बोले-मेरा बेटा निर्दोष, ‘मेनका गांधी खुश हो गईं हों तो अब मेरे बेटे पर करें रहम’

नोएडा : बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव सांप के जहर तस्करी के आरोप में इनदिनों गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। अभी उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी हैै। पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूल की है। वहीं, एल्विश के परिजनों का अब पूरे मामले में बयान सामने आया है।

एल्विश को बताया बेगुनाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के पिता अवतार यादव ने बताया कि उसे पुलिस ने केवल पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है। मीडियो में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह सरासर गलत है। अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए है। उसने कुछ भी कबूल नहीं किया है। उसे घेरकर उसकी ऐसी स्थिति कर दी गई है कि वह न मर सके और न ही जिए। हमें बेटे पर गर्व है और वह कुछ गलत नहीं कर सकता है। वह मशहूर है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई राह चलता उसपर कोई भी इल्जाम लगा दे। अगर कोई बात करनी है तो तथ्यों के आधार पर की जाएं।

एल्विश के पिता ने बताया कि सापों के जहर सप्लाई करने वाली बात बिल्कुल गलत है। सापों के साथ वायरल हो रही वीडियो एक गाने के दौरान की क्लिप है। यह गाना भी 8 से 9 माह पुराना है। गाने के दौरान उसने अपने हाथ में सांप लेकर फोटो खिंचवाई थी। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के कहने पर ये सब हो रहा है। अगर वह खुश हो गईं हों तो अब मेरे बेटे पर रहम करें। पीएफए उन्हीं के अंडर है और उन्ही ने ही उनके बेटे को गिरफ्तार कराया है।

यह दर्ज हुआ था मुकदमा
एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close