Noida : एल्विश यादव को मिली जमानत, हड़ताल की वजह से नहीं हो सकी थी सुनवाई, सिक्यूरिटी रही टाइट
नोएडा : फेमस यू—ट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को सूरजपुर जिला न्यायालय से शुक्रवार को जमानत मिल गई है। वह बीते रविवार को जेल गए थे। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से कोर्ट परिसर और आस—पास रही। पिछले कई दिनों से उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन हड़ताल के चलते उन्हें करीब छह दिन जेल में गुजारने पड़े।
वकील ने बताया कि मजबूती के साथ कोर्ट में एल्विश का पक्ष रखा गया था। जिसकी वजह से जमानत मिली है। सांपों के जहर की रेव पार्टियों में तस्करी के मामले मूें नोएडा पुलिस ने यूटयूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार कर नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को लुक्सर जेल भेजा था।
पिछले साल 3 नवंबर को, यादव और पांच अन्य पर सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूपीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत नोएडा में पार्टी के मौज-मस्ती करने वालों को कथित तौर पर मनोरंजक उपयोग के लिए सांप के जहर की आपूर्ति करने का मामला दर्ज किया गया था।