Noida Extension News : नेफोवा ने गणतंत्र दिवस से पूर्व निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर से एक दिन पूर्व आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेफोवा फाउंडेशन द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नेफोवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता, विभिन्न साइकिलिस्ट ग्रुप और मैराथन धावक शामिल हुए। इसके साथ ही कई लोग अपनी कार, बाइक और साइकिल लेकर इस यात्रा में शामिल हुए।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि आज के तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल रैली आयोजित करना नहीं था, बल्कि देश के संविधान के प्रति अपनी अडिग आस्था और विश्वास को प्रदर्शित करना और आम जनता को उनके मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाना था।
तिरंगा यात्रा में शामिल प्रमुख साइकिलिस्ट ग्रुप के सदस्य थे: भावना गौर, तनु भार्गव, पंकज वालेचा, राजसुता गंगवार, आर एस उप्पल, रॉबिन ओझा, आनंद बिष्ट, मुकेश ओझा, मनीष मोगा, अजीम खान, चंद्रदीप सिंह, शिप्रा गुप्ता, ज्योति जयसवाल, शैलजा और मैराथन धावक भुवन, शैलेश कुमार, दीपक गुप्ता। साथ ही नेफोवा परिवार की ओर से मिहिर गौतम, अनिल वर्मा, एडवोकेट नीलम, पवन चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता भी इस यात्रा में शामिल हुए।