नोएडा फेस-टू पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, चोरी के 62 मोबाइल मिले, दो पैर में गोली लगने से घायल
ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat news): नोएडा के फेस टू थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में दो अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हैं। इनके पास से चोरी के 62 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
चेकिंग के दौरान रोकने पर भाग निकले थे
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेस टू थाना पुलिस क्षेत्र के ककराला पुस्ते के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक पर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों संदीप उर्फ लक्की व सोनू उर्फ चटनी के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी के 62 मोबाइल बरामद
डीसीपी ने बताया कि बाद में कांबिंग की गई तो उनका तीसरा साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए तीनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, चोरी के 62 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
मोबाइल चोरी के अलावा बेचते थे शराब
डीसीपी अवस्थी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिर कर मोबाइल चोरी व शराब तस्करी का काम करते हैं। नोएडा एनसीआर क्षेत्र में वह दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके क्राइम करने की हिस्ट्री को खंगाल रही है।