×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा: FIT JEE इंस्टिट्यूट हुआ बंद, 1000 छात्रों की पढ़ाई पर संकट

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIT JEE इंस्टिट्यूट ने रातों रात बंद होने का फैसला लिया, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे लगभग 1000 छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो गई है। इंस्टिट्यूट के अचानक बंद होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। अभिभावकों का आरोप है कि इंस्टिट्यूट ने उन्हें दो साल की एडवांस फीस ली थी, लेकिन अब यह संस्थान अचानक बंद हो गया है।

अभिभावकों का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया और इंस्टिट्यूट ने बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया। इसके चलते छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। इस मामले में अभिभावकों ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।अभिभावक अब शिक्षा विभाग से भी शिकायत करने की योजना बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि इस मामले में जल्द कार्रवाई हो और छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया जाए। इंस्टिट्यूट के बाहर अभिभावक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close