नोएडा: FIT JEE इंस्टिट्यूट हुआ बंद, 1000 छात्रों की पढ़ाई पर संकट
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIT JEE इंस्टिट्यूट ने रातों रात बंद होने का फैसला लिया, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे लगभग 1000 छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो गई है। इंस्टिट्यूट के अचानक बंद होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। अभिभावकों का आरोप है कि इंस्टिट्यूट ने उन्हें दो साल की एडवांस फीस ली थी, लेकिन अब यह संस्थान अचानक बंद हो गया है।
अभिभावकों का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया और इंस्टिट्यूट ने बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया। इसके चलते छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। इस मामले में अभिभावकों ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।अभिभावक अब शिक्षा विभाग से भी शिकायत करने की योजना बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि इस मामले में जल्द कार्रवाई हो और छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया जाए। इंस्टिट्यूट के बाहर अभिभावक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।