Noida flood affected Hindi News: 80 फीसद मवेशियों व हजार से अधिक लोग निकाले जा चुके हैं पानी से घिरे लोग
प्रशानिक व पुलिस अधिकारी खुद ले रहे राहत कार्यों का जायजा, बाढ़ बचाव से दिन-रात लोगों को बचाने का कार्य जारी
नोएडा। यमुना नदी का पानी नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में घुसने से आई बाढ़ से लोगों और मवेशियों को बाहर निकालने का कार्य दिन-रात जारी है। राहत और बचाव कार्य पर खुद जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर समेत वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नजर रख रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी करीब 20 फीसद मवेशी फंसे होने की जानकारी मिली है।
80 फीसद मवेशियां निकाली गई
नोएडा के सेक्टर 135 के खादर क्षेत्र में बनी गोशालाओं में फंसी गायों और अन्य पशुओं को निकालने का कार्य लगातार जारी है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड कर्मचारियों की टीम, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं। एक खास बात यह है कि अभी तक नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अधिकारी (सीईओ) बाढ़ प्रभावित किसी स्थान पर नहीं देखी गई हैं। इससे स्थानीय लोगों में उनके प्रति रोष है। अब तक दो हजार से अधिक मवेशी और 700 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकाल कर उन्हें शरणालयों में भेजा जा चुका है। फिर भी विभिन्न स्थानों पर दस लोगों और करीब चार सौ मवेशियों के अभी बाढ़ में फंसे होने की जानकारी मिली है। इन्हें रेस्क्यू करने का अभियान जारी है।
प्रशासनिक अधिकारी हुए एक्टिव
उधर, जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटाने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। इसी क्रम में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जानकारी दी कि आज सिंचाई विभाग हैंड वर्क खंड ओखला ने जिला गौतमबुद्ध नगर के जेवर तहसील के झुप्पा ग्राम के पास जेवर टप्पल तटबंध के किलोमीटर 12.100 पर हो रही सीपेज को रोकने के लिए फ्लड फाइटिंग के कार्य कराए गए। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए सीमेंट बैग का रिजर्व स्टॉक भी भरकर तैयार रखा गया है। सिंचाई विभाग के द्वारा कराए जा रहे फ्लड फाइटिंग (Flood fighting) के कार्यों एवं बाढ़ प्रभावित ग्रामों (Flood affected villages) का जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।