Noida Flood Affected Hindi News: बाढ़ के पानी में फंसे एक करोड़ की कीमत के सांड़ को एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
ड्रोन से रखी जा रही है बाढ़ पर नजर, राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमों ने पानी से घिरी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
नोएडा। नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स (National Disaster Response Force) यानि NDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे करीब एक करोड़ रुपये की कीमत एक सांड़ समेत कई पशुओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस आशय की जानकारी खुद एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन ने ट्विटर पर दी है। इनके अलावा बाढ़ में फंसे महिलाओं, बच्चों समेत अन्य लोगों को भी बचाव एवं राहत कार्य में लगी टीमों ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
कहां से निकाला गया सांड़
जिस सांड़ को एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से घिरे सांड़ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है उसका नाम प्रीतम बताया गया है। उसे बाढ़ग्रस्त नोएडा के क्षेत्र वजीदपुर गांव के खादर से निकाला गया है। यह भारत का नंबर एक सांड़ बताया गया है। इसकी कीमत मर्सिडीज और मंहगी लक्जरी कारों से अधिक का बताया गया है।
तीन हजार से अधिक मवेशी बचाए जा चुके हैं
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शहीदी ने लिया बाढ़ग्रस्त खादर क्षेत्र का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य में लगे अपनी एनडीआरएफ की टीम का उत्साह बढ़ाया। पिछले तीन दिनों से चल रहे बचाव और राहत कार्य के दौरान डेढ़ हजार से अधिक व्यक्तियों और तीन हजार से अधिक मवेशियों को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अभी पशुओं और महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को ढूंढ़-ढूंढ़कर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने का सिलसिला जारी है।
अपर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा
अपर पुलिस आयुक्त कानून, व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने यमुना नदी से सटे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर गोशालाओं, फार्म हाउसों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों पर ड्रोन की सहायता से कड़ी नजर रखे हुए है। इसकी मदद से पीड़ित व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
बाढ़ में फंसे महिलाओं और बच्चों को निकाला
आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा जोन के थाना रबूपुरा के ग्राम पलाका के पास और हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम झुप्पा के पास कुछ महिलाओं और बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस जानकारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस (जोन ग्रेटर नोएडा) ने एसडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस के तुरंत मदद पहुंचाने पर हरियाणा बॉर्डर के स्थानीय लोगों ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस का आभार जताया और राहत तथा बचाव कार्य की तारीफ की।