Noida Flood News : नोएडा में हिंडन की बाढ़ से एक हज़ार लोगों को सुरक्षित निकाला, सड़क पर राहत कार्य में जुटे नोएडा के अफसर
नोएडा : नोएडा में हिंडन की बाढ़ में फंसे एक हज़ार लोगों को कुशलतापूर्वक प्रशासन ने बाहर निकाल दिया है। प्रशासन ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचा दिया है।
बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, डीएम मनीष कुमार वर्मा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुराने सुत्याना गांव के पुश्ता इलाके में पहुंचे।अधिकारियों ने लगभग एक हजार लोगों को इलाक़े से सुरक्षित जगह भेज दिया है व शेष लोगों को निकलने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन ने बाढ़ के बीच फंसे लोगों को खाने का सामान, दवाई भी वितरित की। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि फंसे लोगों को लगातार बाहर निकाला जा रहा है। सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, उनके हने की व्यवस्था करा दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग अभी फिलहाल वहां से निकल जाएं, हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। एनडीआरएफ की टीम में लोगों की संख्या बढ़ा दी गयी है।