×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida-Ghaziabad Metro: नोएडा और गाजियाबाद में रहने वालों के लिए खुशखबरी, इन इलाकों में दौड़ सकती है मेट्रो

नोएडा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राज्य सरकार को वैशाली से मोहन नगर और नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो एक्सटेंशन के लिए परियोजना रिपोर्ट भेजी है। उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही परियोजनाओं के लिए उन्हें फंड देगी । हालांकि, राज्य सरकार ने जनवरी में परियोजना के लिए फंड देने से इनकार कर दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार करने को कहा है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (GDA) से कहा है कि, एक ही समय में दो मेट्रो परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए फंड की आवश्यकता है। जीडीए को नोएडा सेक्टर 62 को साहिबाबाद मेट्रो एक्सटेंशन और वैशाली को मोहन नगर मेट्रो एक्सटेंशन से जोड़ने के लिए फंड की जरूरत है।

जीडीए ने जनवरी में राज्य सरकार को मेट्रो एक्सटेंशन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन सरकार ने फंड देने से इनकार कर दिया था। लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जीडीए को फिर से रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। संभव है कि सरकार जल्द ही प्रोजेक्ट के लिए फंड देगी।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close