Noida: रेल में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब ईस्टर्न पेरिफेरल के चारों तरफ चलेंगी ट्रेनें, जानिए क्या होगा फायदा
नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे के समानांतर आॅर्बिटल रेल काॅरिडोर बनाया जाएगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया षुरू कर दी गई है। नोएडा से बागपत तक 142 किमी लंबे तक बनने वाले इस रेल कॉरिडोर पर ्र6500 करोड़ खर्च होंगे।
ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल के समानांतर हरियाणा के सोनीपत तक ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। बताया गया है कि हरियाणा में काम षुरू होने के बाद भी ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में आॅर्बिटल रेल काॅरिडोर का काम षुरू कर दिया जाएगा। दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आॅर्बिटल रेल काॅरिडोर के लिए षासन से फंड जारी हाने के बाद जीम अधिग्रहण का काम षुरू कर दिया जाएगा। यह काॅरिडोर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आसपास की जमीन पर बनेगा।
मुख्य सचिव की हुई बैठक में दिए गए ये निर्देश
यूपी सरकार भी इस ्रप्रोजेक्ट में अपनी रूचि दिखा रही है। दरअसल इस प्रोजक्ट पर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शकर मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। जिसमें काॅरिडोर के निर्माण कार्य जल्द षुरू करने के निर्देष दिए गए थे। उन्होंने इस समानांतर काॅरिडोर के लिए स्टेशनों की जानकारी, डीपीआर, लंबाई आदि की डिटेल तैयार करने के निर्देष दिए थे। ताकि फिजिबिलिटी स्टडी के आधार पर काम षुरू किया जा सके।
दिल्ली में रेलों का दवाब होगा कम
दिल्ली में वाहनों और ट्रैफिक का दवाब कम करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के समानांतर रेल काॅरिडोर बनाने की प्लानिंग है। इससे एनसीआर में वाहनों का दवाब कम होगा। साथ ही दिल्ली में ट्रेनों का। आम लोगों के पैसों की बचत के साथ समय-समय भी कम लगेगा। आर्बिटल रेल कॉरिडोर यात्री और माल ढुलाई में काफी कारगर होगा। इससे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोरए लॉजिस्टिक हब को कनेक्ट किया जाएगा। इसी तरह यूपी की सीमा में भी प्रमुख रेलवे स्टेशनोंए प्रस्तावित दादरी लॉजिस्टिक हब और भारतीय रेल व सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी दी जाएगी। इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।