Happy New Year 2024: नोएडा में नए साल के जश्न पर पाबंदियों का पहरा, तेज नहीं बजा पाएंगे म्यूजिक, जानें सबकुछ
नए साल के जश्न में न पड़े भंग, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। यहां तक की गुरुवार आधी रात को पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा का जायजा लेने सड़कों पर उतरे। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 18 के बाज़ारों, मॉल, होटल और क्लब का दौरा किया। जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी कर दी है।
लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद
नोएडा के सेक्टर 18 में हर साल लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस बार भी यहां के डीएलएफ, जीआईपी मॉल और गार्डन गैलरिया में करीब डेढ़ लाख लोगों के इक्कठा होने का अनुमान है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। जिसका जायजा स्वयं पुलिस कमिश्नर ने लिया। भीड़ भाड़ वाले सभी स्थानों पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। पुलिसकर्मियों के साथ मॉल के सुरक्षाकर्मी वॉकी-टॉकी के साथ तैनात रहेंगे। माल के आसपास 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। प्रबंधकों को प्रवेश द्वार बंद करना होगा मॉल रेस्टोरेंट को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को भेजें सड़कों पर जाम की स्थिति ना हो।
पुलिस छोड़ी घर, कैब का पैसे देंगे शराब के शौकीन
अत्यधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को सही सलामत घर पहुंचने के लिए नोएडा पुलिस की तरफ से 20 से अधिक कैब बुक की गई है। हालांकि, इनका किराया लोगों को खुद देना होगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार रात को 11 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजा सकेंगे। आबकारी विभाग की सात टीमें अवैध शराब की बिक्री को लेकर अलर्ट रहेंगी।
नो पार्किंग में खड़े न करें वाहन
लाखों की संख्या में लोग अपने वाहनों से मॉल, रेस्टोरेंट आदि में पहुंचेंगे, ऐसे में नो पर्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस हटाएगी। पुलिस बीच सड़क पर वाहनों को टो कर हटाएगी, ताकि जाम न लग सके। जश्न के दौरान बार में ड्रग मिलने पर बार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।