×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida Hindi News: डॉयल-112 प्रशिक्षण के लिए भेजे गए हेड कांस्टेबल का गाजियाबाद में मिला शव

14 जून को प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन भेजे गए थे लेकिन नहीं पहुंचे, दिमागी हालत ठीक नहीं थी चल रहा था उपचार

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 113 थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को डॉयल-112 प्रशिक्षण के लिए भेजे गए लेकिन वे प्रशिक्षण पर नहीं पहुंचे। करीब एक महीने बाद उनका शव गाजियाबाद में मिला। गाजियाबाद कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेड कांस्टेबल के परिजनों के अनुसार उनकी दिगामी हालत ठीक नहीं थी। उनका उपचार चल रहा था।

क्या है मामला

ग्राम नरियावल थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली के निवासी हेड कॉस्टेबल रवि मिश्र पुत्र राम सेवक मिश्र 10 जनवरी 2022 से नोएडा के थाना सेक्टर 113 पर तैनात थे। उन्हें 14 जून 2023 को डायल-112 प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर रवाना किया गया था। उन्होंने 16 जून 2023 तक अपनी आमद रिजर्व पुलिस लाइन, नोएडा में नहीं कराई थी। इस पर इन्हें गैरहाजिरी मान लिया गया था। वे तभी से लगातार गैहाजिर चल रहे थे।

11 जुलाई को मिला शव

11 जुलाई को थाना कोतवाली गाजियाबाद पुलिस ने गौतमबुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस को सूचना दी कि हेड कांस्टेबल  रवि मिश्र का शव होटल मरीना बजरिया गाजियाबाद में मिला है। थाना कोतवाली गाजियाबाद पुलिस ने फिल्ड यूनिट बुलाकर मौके का निरीक्षण और परीक्षण कराने के बाद रवि मिश्र के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिमागी हालत ठीक नहीं थी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि रवि मिश्र के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। यहां गौतमबुद्ध नगर जिला संयुक्त चिकित्सालय और कैलाश अस्पताल नोएडा में उपचार भी चल रहा था।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close