Noida Hindi News: मणिपुर हिंसा मामले में कांग्रेसजनों सीटी मजिस्ट्रेट के जरिये राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया
कांग्रेस की अल्पसंख्य सेल के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का किया नेतृत्व, कार्यवाही की मांग, शांति व्यवस्था जल्दी ही बहाल हो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने आज बुधवार को नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सीटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय पर इकट्ठा हुए। वहां से वे जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में सिटी नगर मजिस्ट्रेट के नोएडा के सेक्टर 19 स्थित कार्यालय गए और वहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
ये कहा गया है ज्ञापन में
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि मणिपुर हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमवी मुरलीधरन ने संवैधानिक पीठ के फैसले के विरुद्ध जाकर मैतेई समुदाय को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को सुझाव भेजें। इसके बाद से ही मणिपुर में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के जरिये मणिपुर में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह अधिकार राष्ट्रपति को है न कि हाईकोर्ट को।
ये लोग थे शामिल
ज्ञापन देने के मौके पर जावेद खान के अलावा शहर अध्यक्ष कदीर खान, पूर्व अध्यक्ष नोएडा कांग्रेस व पीसीसी सदस्य शहाबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद, मोहम्मद नौशाद, पूर्व सचिव कुशल पाल बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट हैवर नाथ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजन बिष्ट, ज्योति पाल जिला उपाध्यक्ष मेहंदी, शबनम, ,गुलाबशा, जीनत, फातमा, वसीदा, सलमान, नफीशा, मुस्कान, अफसाना, तमन्ना, आशमा, सलमा आदि शामिल थे।