Noida Hindi News: लंबे समय तक अपने घर में ताला लगाकर नहीं रखें, चोरों की पड़ सकती है निगाह
पुलिस ने बंद घरों में रात में ताला काटकर चोरी करने राहगीरों के मोबाइल फोन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा। यदि आप अपने घर को लंबे समय तक बंद रखते हैं और उसकी देखभाल नहीं करते तो ऐसा कत्तई नहीं करें। मकान की बराबर खासतौर से रात में जरूर निगरानी करें। वरना आप के मकान पर शातिर चोरों की निगाह पड़ सकती है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने ताला बंद घरों में रात में ताला काटकर चोरी करने और राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक वारदात के क्रमशः 20 और 15 मुकदमें दर्ज हैं।
कौन हैं शातिर चोर व लुटेरे
आज शुक्रवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने विभिन्न स्रोतों सहायता से थाना क्षेत्र के आश्रम गली के पास एफएनजी रोड की ओर से दो लोगों सोनू (उम्र करीब 26 वर्ष) मूल निवासी ग्राम बाजपट्टी, थाना और जिला सीतामढ़ी बिहार वर्तमान निवासी शिव मंदिर के पास ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा और राहुल उर्फ झाँईं (उम्र 27 वर्ष) निवासी आस टावर के पास चोटपुर कालोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पकड़े गए दोनों लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वे दोनों रात में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ताला बंद घरों में कटर की सहायता से ताला काटकर सामान चुरा लेते हैं। इसके अलावा राह चलते लोगों के मोबाइल लूट लेते हैं। लोग उन्हें पकड़ न लें, इसके लिए वे दोनों अपने-अपने पास तमंचा रखते हैं। तमंचे का उपयोग वे रात में अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं। जो मोबाइल फोन और अन्य सामान उनसे बरामद हुए हैं, वे भी उन लोगों ने आस-पास व एनसीआर क्षेत्र से चुराये हैं।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
दोनों शातिर चोरी के आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 2 कारतूस, 10 मोबाइल फोन, एक मशीन का ट्रांसफार्मर, एक ताला काटने वाला कटर, एक पावर बैंक, LED के पार्ट्स, एक हथौड़ा, एक प्लास, एक आरी का पत्ता,एक पेंचकस, एक सब्बल बरामद हुआ है।