crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida Hindi News: शराब के नशे में युवक ने लगाई नाले में छलांग, अथक प्रयास के 25 घंटे बाद मिला शव

नोएडा के बरौला की जेजे कालोनी निवासी युवक था नशे का आदी, गोताखोरों व पुलिस की अथक परिश्रम के बाद निकाला

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला की जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक शराब के नशे के आदी युवक ने नशे में ही बृहस्पतिवार को नाले में कूद गया था। पुलिस और गोतोखोरो की अथक परिश्रम के बाद आज शुक्रवार को 25 घंटे बाद उसका शव नाले से निकाला जा सका।

क्या है मामला

बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजे कॉलोनी, सेक्टर-50 के पास नाले में करीब 35 वर्षीय सुभाष उर्फ सिट्टी निवासी जेजे कॉलोनी के युवक ने शराब के नशे में नाले में छलांग लगा दी है।  इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने फायर बिग्रेड और गोताखोरों की मदद से अथक प्रयास कर नाले में जाल के सहारे युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह तुरंत नहीं मिल सका। पुलिस, फायर ब्रिगेड और गोताखोर लगातार युवक की तलाश करते रहे।

Noida Hindi News

सेक्टर-101 नाले के पुल से पास से मिला शव

पुलिस, फायर बिग्रेड और गोताखोरों की युवक को खोजने का लगातार सिलसिला जारी रहा। आज शुक्रवार को 25 घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक का शव नाले से सेक्टर-101, पुल के पास से बरामद हो गया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close