×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहरियाणा

Noida Hindi News:  सात कुख्यात बदमाशों की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति कुर्क, नौ किए गए जिला बदल

पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर 16 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने की कार्रवाई

नोएडा। पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने आज शुक्रवार को 16 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें सात की विभिन्न करोडों रुपये मूल्य के चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई तो नौ बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया।

इनकी संपत्ति कुर्क की गई

अमित कसाना की पैतृक भूमि पर अवैध रूप से निर्मित ग्राम असालतपुर फर्रुखनगर में 18,342 वर्ग मीटर जिसमें 25 दुकानें, एक दो मंजिला मकान और कमरे बने हैं। इनकी अनुमानित कीमत-14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 949 रुपये आंकी गई है। ग्राम रिस्तल स्थित दो मंजिला मकान 460 वर्ग मीटर जिसकी अनुमानित कीमत-तीन करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये है।

मोहित गोयल

दो चल संपत्ति सोने के रूप में है, जो नोएडा सेक्टर-18 स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गए थे। यह सोना 262.200 ग्राम और 238.100 ग्राम है। इन्हें गिरवी रखकर कुल 17 लाख 59 हजार रुपये  लोन लिया गया है। इनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।

अनिल राणा

फ्लैट नं0 201 उत्सर्ग गवर्नमेंट प्लाट नं0 जीएच-26, सेक्टर 65 थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा अनुमानित कीमत करीब 81 लाख 22 हजार 500 रुपये।

दीपक कुमार

चल संपत्ति कार वैगन आर नं0 यूपी 16 डीटी 8983 अनुमानित कीमत-2 लाख 50 हजार रुपये और कार हुंडई एसेंट नं0 यूपी 16 ई.टी 0318 अनुमानित कीमत- करीब तीन लाख 50 हजार रुपये। इनके अलावा अचल संपत्ति फ्लैट संख्या  213 एफ.एफ ब्लाक नंबर-ए, सेक्टर एमयू-2, ग्रेटर नोएडा साइज 40 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत- करीब 45 लाख रुपये।

वसीम

अचल संपत्ति-पुस्तैनी/दादलाई जमीन (120 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहाल, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद अनुमानित कीमत 27लाख 53 हजार 29 रुपये।

आबिद उर्फ बिल्लौरी

पुस्तैनी बेनामी जमीन (150 वर्ग गज) पर मकान, ग्राम नाहल, थाना मसूरी गाजियाबाद अनुमानित कीमत 43 लाख 5 हजार 42 रुपये।

उमेश गुप्ता

खसरा नंबर  791/7, 40 वर्ग गज ब्लाक डी गली नंबर -9, भाहादरा अशोक नगर, दिल्ली अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये।

कुल चल-अचल संपत्ति करीब 20 करोड़ एक लाख 92 हजार 520 करोड रुपये कुर्क (Attached) करने के आदेश पारित किए गए।

इन्हें किया गया जिला बदर

इनके अलावा पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने गुण्डा एक्ट के अंतर्गत 9 नवीन बिस्वास निवासी सदरपुर, नोएडा, हरिओम निवासी ग्राम बिसाहड़ा, जारचा, राहुल निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर, कासना, राहुल निवासी जारचा, हासिम निवासी बिलासपुर, दनकौर, प्रताप उर्फ छोटू निवासी सीदीपुर, जारचा, राजेश निवासी दादरी, योगेश निवासी दनकौर और अभिषेक निवासी छपरौला, बादलपुर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर (District Badar) करने के आदेश दिए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close