उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

Noida Hindi News: किसान सभा ने भारतीय किसान परिषद के आंदोलन को दिया समर्थन, एक साथ आंदोलन चलाने की अपील

महिलाओं और युवाओं की टीमों ने 18 जुलाई की महापंचायत के लिए गांवों में किया घर-घर संपर्क, आंदोलन में शामिल होने के लिए दिया न्यौता

नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नोएडा विकास विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) पर जारी भारतीय किसान परिषद की अगुवाई में जारी आंदोलन को समर्थन दिया। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के आह्वान पर नोएडा के गांवों के किसान अपनी मांगों को पूरा कराने और समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं।

जूलूस के साथ धरना स्थल पर पहुंचे किसान

आज बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान नोएडा विकास प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद (Indian Farmers Council) के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा नेतृत्व में चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने किसान सभा से जुड़े किसान जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने धरना दे रहे किसानों की हौसला अफजाई की।

किसानों की समस्याएं समान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं लगभग समान हैं। 10% प्लॉट का मुद्दा एक है। इस मामले में मिलकर लड़े जाने की आवश्यकता है।

मोर्चा लगाकर आंदोलन शुरू होगा

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तमाम विपक्षी पार्टियों, किसान संगठनों को एक कर ग्रेटर नोएडा में आंदोलन चलाया है। 24 जून को किसानों और सरकार के बीच हुए समझौते की वादाखिलाफी के विरोध में पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। 18 जुलाई को किसान सभा किसानों का मोर्चा लगाकर आंदोलन शुरू कर रही है। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा किसान सभा ने आंदोलन आरपार की लड़ाई के तौर पर शुरू किया है। आंदोलन को सफल होने तक चलाया जाएगा। किसान सभा की एक्शन कमेटी के सदस्य निशांत रावल ने कहा ग्रेटर नोएडा में हम 18 जुलाई के आंदोलन के लिए हजारों की संख्या में किसानों को तैयार कर रहे हैं। किसान आंदोलन के कारण ही डीसीपी रामबदन और नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा से जाना पड़ा है। ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ के सामने चुनौती है कि वह किसानों की समस्याओं को हल करें वरना उन्हें भी वापस लखनऊ जाना पड़ सकता है।

मजदूर किसानों के साथ

सीटू गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सीटू का पूरा संगठन और मजदूर किसानों के साथ हैं। ये किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ाई लड़ेंगे।समर्थन देने में ये भी शामिल थेसमर्थन देने पहुंचे किसानों में जगबीर नंबरदार, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, बुधपाल यादव, चंद्रमल प्रधान, सतीश यादव, हरेंद्र खारी, निरंकार प्रधान, सुरेंद्र शर्मा, हृदेश शर्मा, निशांत रावल, राजेंद्र भाटी, प्रकाश प्रधान, रंगीलाल भाटी, सुरेंद्र यादव, राजीव नागर, महाराज सिंह प्रधान सहित अन्य सैकड़ों किसान शामिल थे।

गांवों में डोर टू डोर संपर्क

किसान सभा से जुड़ीं गीता भाटी और तिलक देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने खानपुर लुक्सर डाबरा रायपुर में 18 जुलाई के आंदोलन के लिए डोर टू डोर (Door to door) संपर्क किया। उनके साथ आकाश नागर, विनोद सरपंच भी थे। महिलाओं ने लगातार छठवें दिन खानपुर लक्सर डाबरा रायपुर में जनसंपर्क अभियान चलाकर गलियों में नारे लगाते हुए पर्चे बांटे और 18 जुलाई के आंदोलन में महिलाओं और पुरुष किसानों से भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया।

युवाओं की टीम ने भी किया जनसंपर्क

इसी तरह युवाओं की टीम शशांक भाटी, मोहित भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर के नेतृत्व में खानपुर घंगोला मायेचा साकीपुर के गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और 18 जुलाई के आंदोलन में नौजवानों, भूमिहीनों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close