×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

Noida Hindi News: युवक का अपहरण कर ले गए बदमाश ,हत्या की कोशिश की थी, तीन पकड़े, तीन फरार

अपहरण में आधा दर्जन लोग थे शामिल, अपहृत को पुलिस ने दिल्ली से बुरी तरह से घायल अवस्था में किया था बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर थाना फेस-3 नोएडा पुलिस की पुलिस ने युवक का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपहरण के मामले में छह लोगों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।

कौन हैं अपहरण, हत्या के प्रयास के आरोपी

नोएडा थाना फेस-3 की पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर एक युवक के अपहरण (Abduction) और उसकी हत्या के प्रयास (Assassination Attempts) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान अनुज निवासी लोनी थाना लोनी, जिला गाजियाबाद वर्तमान निवासी मिलक रोजा जलालपुर, थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा, अविनाश निवासी ग्राम सिसोली, थाना भोराकला, जिला मुजफ्फरनगर वर्तमान निवासी आकाश नर्सिग होम के ऊपर, खोड़ा थाना, खोड़ा जिला गाजियाबाद और राहुल निवासी ग्राम गोकुलपुरी, थाना गोकुलपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें नोएडा के सेक्टर-64 के पार्क से गिरफ्तार किया।

क्या है मामला

बीते 5 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोगों ने उसके भाई सुनील सिंह के साथ नोएडा के सेक्टर-63/64 की रेड लाइट सहारा कट के पास मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गए हैं। जाते-जाते वे उसके भाई को जान से मारन की धमकी भी दे गए। पुलिस ने इस सूचना पर भादवि की धारा 364/323/506 के तहत मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) और अपहृत (Hijacked) सुनील को तलाश शुरू कर दी।

पुलिस टीमों का गठन

मामले की गंभीरता और अपहृत की जान का खतरा देकर पुलिस अधिकारियों ने अपहृत को बरामद करने और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया। पुलिस न अपह्रत सुनील सिंह को 5 जुलाई को ही दिल्ली में घायल अवस्था में बरामद कर लिया। सुनील सिंह से घटना की जानकारी लेकर घटना में शामिल लोगों की की तलाश के लिए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। जांच के दौरान अपहरण में अनुज, अविनाश, राहुल, सन्नी, अंकित और अरुण के शामिल होने की जानकारी मिली। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास तेज कर दिए। इससे आज शुक्रवार को अनुज, अविनाश और राहुल पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने अपहरण में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

इन लोगों की पुलिस कर रही तलाश

अपहरण और हत्या के आरोप में शामिल पुलिस सन्नी, अंकित और अरूण को तलाश रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close