Noida : खराब काजू तो नहीं पहुंच रहा आपके घर…120 किलो किया सीज, होली के त्योहार पर एक्शन मोड़ में खाद्य विभाग
नोएडा : होली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। त्योहारी सीजन में मिलावट न हो, इससे देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई जारी है। गुरूवार को 9 खाद्य पदार्थे के नमूने लिए गए है। इसके अलावा 120 किलोग्राम काजू सीज किए गए है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने बताया कि जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 9 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए है। पर्थला खंजरपुर सेक्टर-122 स्थित बृजवासी स्वीट्स के कारखाने पर छापा मारकर कुल 6 नमूने लिए हैं। जिनमें मिल्क केक, गुझिया, गुलाब जामुन, खोया, सोन पापड़ी तथा काजू का नमूने शामिल है। काजू की क्वालिटी खराब होने और यूज बाई डेट अंकित न होने की वजह से 120 किग्रा काजू, जिसका मूल्य रुपए 100800 रुपये को सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार पर्थला खंजरपुर स्थित ब्लिंक इट स्टोर से तीन नमूने- गुझिया, नमक पारा तथा बेडमी पूरी आटा का लिया है।
सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथपुर स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। यहां उपभोक्ताओं को त्योहार के अवृसर पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार के अधिकार के प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता, राम नरेश, विशाल गुप्ता, विजय बहादुर, मुकेश कुमार, नेहा व रेनू सिंह शामिल रहे। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।