crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida : वर्दी में दरोगा ने दिखाई दबंगई, सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Noida News : ग्रेनो वेस्ट के ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में एक दारोगा पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने गाडी पर स्टीकर न होने पर रोकना भारी पड़ गया। दारोगा ने पहले तो सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज की और मारपीट की।

ग्रेनो वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कुलदीप सिंह तैनात हैं। सोसाइटी के टावर-2 में कपिल बालियान रहते है। ये नोएडा पुलिस के फेज-2 थाना में तैनात है। दारोगा अपनी गाडी से आए थे। गाड़ी पर सोसाइटी की पार्किंग का स्टीकर नहीं लगा था। जिसपर गार्ड ने उन्हें रोका था। रोकने पर दारोगा आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने मारपीट की।

पीड़ित गार्ड कुलदीप सिंह का कहना है कि रात में दारोगा नशे में धुत्त था। दरोगा ने पहले उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और फिर गाडी से उतर कर उसे कई थप्पड़ मारे। उसके बाद दारोगा जबरदस्ती अपनी गाड़ी सोसाइटी के अंदर जा कर लगा दिया और अपने फ्लैट में चला गया।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ला रेजिडेंशियल सोसायटी में दो पक्षों में गाड़ी के स्टीकर को लेकर कहासुनी मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। जिसमें एक पक्ष थाना फेस 3 पर नियुक्त उप-निरीक्षक कपिल है। कोई भी पक्ष कानूनी कार्रवाई नही चाहता है, फिर भी उक्त के संबंध में डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा एसीपी 2 सेंट्रल नोएडा को जांच हेतु दोनों पक्षों को सुनकर एक तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close