Noida International Airport :फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर भावुक हुए जेवर विधायक, बोले- मेरी आंखें नम हैं… आजादी के बाद का सपना
Greater Noida News : भारतीय नागरिक उड्डयन के इतिहास में एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण के रूप में दर्ज हुआ 9 दिसंबर का दिन। जब जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली वैलिडेशन फ्लाइट लैंड हुई। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा और यह राज्य और देश के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।
भावुक हुए जेवर विधायक
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है। मेरी आंखें नम हैं क्योंकि मैं उस सपने को पूरा होते देख रहा हूं, जो मैंने और हमारे देश ने आजादी के बाद देखा था। आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की वैलिडेशन लैंडिंग के साथ ही जेवर की प्रगति की दिशा तय हो गई है।” उन्होंने आगे कहा, “इस एयरपोर्ट के बनने से उत्तर भारत के लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यह जेवर, प्रदेश और देश की आर्थिक तरक्की का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।”
जेवर विधायक ने कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया
इंडिगो की वैलिडेशन फ्लाइट के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर वाटर कैनन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री, सांसद, जेवर विधायक और अन्य नेताओं ने नारियल फोड़कर इस ऐतिहासिक मौके की शुरुआत की। अंत में, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया और उनके योगदान को सराहा।
ये रहे मौजूद
एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, सांसद महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां, जेवर के एसीपी, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।