नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : निर्धारित समय पर उड़ानों को लेकर डीजीसीए अफसरों संग बैठक
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को लेकर प्रशासनिक एवं शासकीय स्तर पर गतिविधियां और तेज हो रही है। एयरपोर्ट से निर्धारिक समय पर उड़ानों को लेकर DGCA के अफसरों के साथ यमुना प्राधिकरण में महत्वपूर्ण बैठक होगी। उड़ान, एनओसी को लेकर चर्चा की जाएगी।
कमर्शियल उड़ान के लिए NOC
बता दें कि मार्च 2025 में एयरपोर्ट से उड़ाने भरने का समय निर्धारित है। ऐसे में अधिकारियों के स्तर पर ऐसी कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जा सकती है, जिससे निर्धारित समय पर उड़ाने शुरू होने में कोई रुकावट आए। प्राधिकरण के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कमर्शियल उड़ान भरने के लिए एनओसी मिलने का समय भी तय किया जाना है। साथ ही मंथन किया जा रहा है कि पहले दिन कितनी फ्लाइटें यहां से उड़ान भरेंगी।
पहले दिन सिंगापुर व दुबई के लिए उड़ाने
सूत्रों ने बताया है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ने भरना लगभग तय माना जा रहा है। केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय की बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग, कैलिब्रेशन, डिफरेंट इक्विपमेंट लगने व अन्य अप्रूवल होने को लेकर चर्चा होगी। एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विभागों के साथ एक अहम बैठक करने के लिए कहा गया है। इस बैठक में एयरपोर्ट ऑपरेशन से पहले होने वाली सभी प्रक्रिया को लेकर हम चर्चा की जाएगी।
बैठक में डीजीसीए का महत्वपूर्ण रोल
बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग को लेकर भी जानकारी मिलेगी और उसी दिन पता चल पाएगा कि एयरपोर्ट निश्चित कब से शुरू हो पाएगा। इस बैठक में ऐरो ड्रोम लाइसेंस कब अप्लाई होगा? और डीजीसीए के अप्रूवल कब तक मिल जाएंगे? यह सब कुछ एक तारीख की बैठक में पता चल जाएगा और इसका फैसला हो जाएगा। इस बैठक में भारत सरकार के एयरपोर्ट आपरेशन से जुड़े सभी विभाग भाग लेंगे।