गन्दा पड़ा है आज नोएडा, अपने हक़ के लिए प्राधिकरण के बाहर डटे कर्मचारी
नोएडा : नोएडा को सुंदरता में अब्बल बनाने में योगदान देने वाले सफाई कर्मचारी आज खुद अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ रहे है।नोएडा की सफाई व्यवस्था ठप कर कर्मचारियों ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
नोएडा के सफ़ाई कर्मचारी पिछले एक हफ़्ते से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।शहर की सफाई नहीं होने से नोएडा प्राधिकरण ने सफाई कर्मचारियों को हड़ताल वापस लेने की चेतावनी दी थी। प्राधिकरण पर आरोप है कि अधिकारियों ने उन्हें नौकरी से निकाले जाने की धमकी दे दी, जिसके बाद सफाई कर्मचार्री आंदोलित हो गए और बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। सफाई करमचैरयोयों का कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे।
ये है मुख्य मांगें :
– ठेका प्रथा की जगह स्थाई करने की मांग
– वेतन बढ़ाने की मांग
– PF काटने की मांग