Noida: मंदिर बनने की खुशी में मोहम्मद ओवैस खान फ्री में बांट रहे खाना, राम में हैं इनकी बड़ी आस्था
नोएडा के मोहम्मद ओवैस खान भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे है। मोहम्मद ओवैस सेक्टर 16 में पिछले 2010 से दुकान लगा रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर रामभक्तों के सम्मान में फ्री में खाने की व्यवस्था की हुई है।
मूलरूप से बदायूं के रहने वाले मोहम्मद औवेस खान की राम में आस्था है। वह नोएडा के सेक्टर-16 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कह कि कुछ लोगों ने आपसी भाईचारे में जहर खोलने का प्रयास किया है। हम सभी एक हैं और समाज के दुष्मनों से बचकर सभी को रहना होगा। वह हर एक समुदाय के त्योहारों को मानते हैं। उनकी ईश्वर में आस्था है इसीलिए मैं भगवान राम के मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम लक्ष्मण सीता व हनुमान नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खान की व्यवस्था की है साथ ही दुकान पर आने पर उनका हम सम्मान भी करेंगे
मोहम्मद ओवैस ने आगे बताया कि मैं अपने जीवन में जब तक दुकान चलाऊंगा मैं तब तक इन नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खान की व्यवस्था रखूंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनने से हमें काफी खुशी हुई है और हम पूरी तरह से ख़ुशी मना रहे हैंै। उन्होंने जिक्र करते हुए यह बताया कि मेरे इस कार्यक्रम से कुछ मेरे समुदाय के लोगों ने मुझ पर ही ऑब्जेक्शन उठा दिया हैै। उन्होंने मुझसे कई तरह की बातें की है किन मैं पूरी तरह से दूसरे धर्म का सम्मान करता हूं इसीलिए मैंने राम मंदिर की खुशी में अपनी दुकान पर खाना फ्री कर दिया हैै।