Noida : ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो चालू कराने की मांग के लिए नेफोवा ने किया प्रर्दशन, रजिस्ट्री और पजेशन का भी उठाया मुद्दा
आक्रोशित निवासियों ने एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर दोहराई मेट्रो परियोजना स्वीकृत कर कार्य शुरू कराने की मांग
Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रों को केंद्र सरकार द्वारा अस्वीकार करने और परियोजना में अनावश्यक देरी के विरोध में ग्रेनो वेस्ट के लोागों ने रविवार को प्रदर्शन किया गया। नेफोवा के बैनर तले हाथों में पोस्टर लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग एक मूर्ति गोलचक्कर पहुंचे।
आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार का कहना है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मीटिंग में 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर किए जाने वाले प्रदर्शन की रूप रेखा पर भी चर्चा हुई। इसके साथ-साथ सभी निवासियों ने तय किया कि अगर मांगें फिर भी नहीं मानी गईं तो कई अन्य स्थानों पर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में शामिल आरसी भट्ट, ज्योति जायसवाल, अनुपमा, महेश यादव, शैलेश सिंह आदि का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन की कमी और उसके परिणाम स्वरूप होने वाले ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से लोग बीमार पड़ रहे हैं। ऑफिस और घर में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं।
रजिस्ट्री और पजेशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
नेफोवा के नेतृत्व में अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ निवासियों ने एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया। चंदन सिंहा का कहना है कि अगर रजिस्ट्री और लंबित परियोजना को पूर्ण करने में और देरी हुई तो आंदोलन का और विस्तार किया जायेगा। 2014 के चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के द्वारा गाजियाबाद की रैली में इन लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का मुद्दा उठाया गया था और तब से लेकर 9.5 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह समस्या पूर्ण रूप से हल नहीं हुआ है। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध आंदोलन सकारात्मक परिणाम आने तक लगातार जारी रहेगा। आंदोलन के संयोजक मिहिर गौतम ने बताया कि अगले सप्ताह आंदोलन के एक साल पूरा होने पर बड़े प्रदर्शन को तैयारी है। घर घरीददारों को बेवजह परेशान करने का खामियाजा सरकारी नुमाइंदों और बिल्डरों को भुगतना पड़ेगा।