Noida News : अनाथालय की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 16 बच्चे और तीन केयरटेकर का किया गया का रेस्क्यू, खड़ा हुआ यह संकट
नोएडा न्यूज : नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन अनाथालय की बिल्डिंग में समान रखने के गोदाम में देर रात दो बजे के करीब अचानक आग लगी। उस वक्त आश्रम में 16 बच्चे और तीन केयरटेकर सो रहे थे। मौके पर पहुंची सेक्टर—20 कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्कयू कर सभी को बाहर निकाला। वहीं, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से बिल्डिंग में रखा सभी जल गया। बच्चों के रहने और अनाथालय के आर्थिक संकट की स्थित पैदा हो गई है।
सेक्टर 26 स्थित सी-1 रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के अनाथालय में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को मिली थी। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात ढाई बजे फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली कि रामकृष्ण विवेकानंद मिशन जो की एक ट्रस्ट है। उसके अनाथालय में आग लगी है। दो फायर यूनिट यहां पर रवाना हुई है। जिनकी की मदद से पर आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग के बेसमेंट में बने गोदाम है। उसमें इन्होंने सामान रखा था, उसमें आग लगी। अनाथालय में 16 बच्चे थे जो कि 4 साल से लेकर 12 साल के है और तीन केयरटेकर। सबसे पहले उनका रेस्क्यू किया गया।