Noida News : एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दबंगों ने की युवक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
नोएडा : सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के पास एक कुछ दबंगों ने एक छात्र को गाड़ी से खींचकर गिरा-गिरा कर लात घुसो से जमकर पीटा। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन-चार लड़के एक युवक को कार से बाहर लेकर आते हैं और उसे सड़क पर गिरा गिराकर पीटते है। पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़के एक युवक से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान ही मारपीट शुरू हो जाती है। उसे कार से बाहर युवक खींचने लगे है। कार से बाहर आने के बाद आरोपी युवक को सड़क पर घसीटने लगते है और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर देते है। लात-घूसों से उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है। उनके जाने के जाने के बाद एक लड़की उसी कार से बाहर आती है और पीड़ित के जूते अंदर रखती है। हालांकि, जिस गाड़ी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है, उसका नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है। गाड़ी पर दिल्ली का नंबर है।
सेक्टर-126 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक मारपीट के संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।