Noida News : सोसाइटी में लाइट बंद कराने पर उबला कार मालिक, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
नोएडा : नोएडा की सेक्टर-137 में पारस टिएयरा हाई-राइज सोसायटी में देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोगों को सोसायटी परिसर के भीतर, दो खड़ी कारों के बीच में, जिनकी हेडलाइटें जल रही थीं, दो अन्य लोगों पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो कथित तौर पर पास के एक टावर में अपने फ्लैट की बालकनी से एक अन्य निवासी द्वारा बनाया गया था। दोनों पक्षों के बीच मौके पर पहुचे सोसाइटी के सिक्यूरिटी गार्डो ने मारपीट रोकने की कोशिश की।
अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई, लेकिन मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। सुबह वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद ही स्थानीय पुलिस स्टेशन ने मामले का संज्ञान लिया है। सेक्टर—142 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों के बारे में डिटेंल जुटाई गई है। पूछताछ के बाद, यह पाया गया कि दो भाई, सत्यजीत आनंद और विवेक आनंद दोनों की उम्र 40 वर्ष के आसपास है। वह सोसायटी में अपने पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे। तभी सामने से कार आ गई जिसमें गुरचरण सिंह और उनकी पत्नी सवार थे। विवेक के मुताबिक, सिंह की कार की हेडलाइट हाई बीम पर थी। विवेक ने उससे बीम नीचे करने को कहा, इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। गुरचरण सिंह ने मौके पर अपने साथियों को बुलाया लिया और उन्होंने विवेक और सत्यजीत पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सोसाइटी के सुरक्षा गार्डो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने मारपीट की घटना में किसी को चोटें आने से इंकार किया है। उसके बाद विवेक और सत्यजीत को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी संपर्क स्थापित कर लिया है। हालांकि, शाम छह बजे तक मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।