Noida News: जेल कर्मचारियों पर कैदी से मारपीट और दो लाख मांगने का मामला, डीएम ने ADM को सौंपी जांच
कॉल सेंटर में पकड़े गए एक आरोपी के परिजन ने लुक्सर जेल के कर्मचारियों पर शनिवार को मारपीट करने और दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले में जांच और जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वायरल ऑडियो और शिकायत की मांग पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी हैं।
शिकायतकर्ता की तरफ से सबूत के तौर पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जिला प्रशासन के सामने पेश की, जिसमें उसके भाई को शिकायतकर्ता से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जेल के प्रवेश द्वार पर 2 लाख लेकर आए अन्यथा उसे यातना का सामना करना पड़ेगा। ये आरोप तुषार वार्ष्णेय की बहन भूमिका ने लगाए थे और मामले की शिकायत यूपी के सीएम, गौतमबुद्द नगर के जिलाधिकारी और जिला जज से की थी।
यह था पूरा मामला
दरअसल, फेस-1 पुलिस स्टेशन धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के आरोप में तुषार समेत 16 को एक कॉल सेंटर से पकड़ा था। इनपर फर्जी कॉल सेंटर चलाने और अमेरिकी नागरिकों से पैसे ठगने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया। तुषार की बहन भूमिका ने सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जिला प्रशासन को दी है। जिसमें उसके भाई को शिकायतकर्ता से जेल के प्रवेश द्वार पर ₹2 लाख लाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।