Noida News: एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल में सीए के डूबने के मामले में मुकदमा दर्ज, अब यह जांच करेगी पुलिस
नोएडा न्यूज : सेक्टर-16 स्थित एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल में हुई सीए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले सेक्टर—20 कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी भी उनकी मौत की वजह नहीं तलाश पाई है। 10 माह बाद भी यह सवाल खड़ा बना हुआ है कि स्वीमिंग पूल में उनकी मौत कैसे हो गई।
बता दें कि, मूल रूप से छपरा, बिहार निवासी निशांत सेक्टर-44 स्थित के न्यू कर्मिशयल बिल्डिंग में रहता था। मृतक के पिता जयप्रकाश ने कोर्ट में दी अर्जी में बताया कि उनके बेटे की फिस्टो स्वीमिंग क्लब की मेंबरशिप थी। 22 जून 2023 को सुबह छह बजे के करीब वह स्वीमिंग करने गए थे। फिस्टो स्विमिंग क्लब की ओर से एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल में तैराकी कराई जाती है। निशांत की यहीं पर तीन फीट गहने पानी में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाए है कि एपीजे स्कूल की तरफ से उन्हें वीडियो उपलब्ध नहीं कराई गई है। आरोप है कि स्थानीय थाने में भी शिकातय पर सुनवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली।
निशांत के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब बेटे की तीन फीट गहरे स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत के बारे में पता चला तब उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। हादसे के एक दिन पहले निशांत ने घरवालों से रात 9 बजे 36 मिनट बात हुई थी। इस दौरान निशांत ने परिजनों से बताया कि वह पूरी तरह से ठीक है। अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे के करीब किसी अनजान व्यक्ति की कॉल निशांत के पास आई। उसके बाद वह 6 बजे स्वीमिंग पूल जाता है। जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत निजी अस्पताल ले जाने के पहले ही हो चुकी थी। युवक की मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और बीमार रहने लगी। निशांत के पिता का यह भी दावा है कि उसका बेटा शौकिया तैराक था। वह समुद्र में भी कई बार तैराकी कर चुका था।