crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida News: जेपी अमन सोसायटी के दसवें माले पर नशे में लटकता मिला युवक, सुरक्षा गार्डों ने बचाया

युवक अपने माता-पिता से था नाराज नशे में वह बाथरूम के जरिये लटककर आत्महत्या करना चाहता था, सुरक्षा गार्डों को किया गया सम्मानित

नोएडा। नोएडा के थाना नालेज पार्क के क्षेत्र सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में एक युवक अपने आवास के दसवें माले की बाथरूम की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की कोशिश में था। इसी बीच सोसायटी के सुरक्षा गार्डों की नजर खिड़की से लटकते हुए उस पर पड़ गई। वह अपनी कोशिश को अंजाम दे पाता उसके पहले ही सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया।

Federal Bharat। जेपी अमन सोसायटी के दसवें माले के बाथरूम की खिड़की से लटका युवक।

 

 

क्या है मामला  

जेपी अमन सोसायटी के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दसवें माले पर अपने माता-पिता के साथ रहने वाले करीब 23 वर्षीय एक युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। वह आत्महत्या करने की कोशिश में था। इसी दौरान कुछ सुरक्षा गार्डों की नजर खिड़की से लटकते हुए उस युवक पर पड़ गई। तुरंत ही सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए। उन्होंने फौरन बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बचा लिया।

क्यों करना चाहता था आत्महत्या

सोसायटी के लोगों ने बताया कि युवक नशा करने का आदी था। सुबह छह बजे उसके परिजनों ने उसे नशा करने के मामले में डांटा था। यह बात उसे बुरी लग गई। इसी बात पर वह नाराज होकर बाथरूम में जा घुसा। उसने बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया और उसकी खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने की फिराक में था। इसी बीच सुरक्षा गार्डों ने उसे खिड़की से लटकते हुए देख लिया। वह खिड़की कूद पाता, इसके पहले ही सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया।

सुरक्षा गार्ड सम्मानित

युवक को सुरक्षित बचा लेने पर सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा गार्डों को इस बेहतर कार्य को करने के लिए उन्हें फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सुपरवाइजर अंकित, चंद्रशेखर, मनोज चंद्र, त्रिभुवन, प्रवीण, जीतेंद्र और मोहित शामिल हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close