Noida News : हथियारों के सौदागरों का पसंदीदा बना गौतमबुद्ध नगर, लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध असलाह की फैकट्री पर सवालों के घेरे में पुलिस?
नोएडा न्यूज : पिछले कुछ समय में गौतमबुद्ध नगर हथियारों के सौदागरों के लिए पसंदीदा जगह बना है। लोकसभा चुनाव की घोषणा बाद नोएडा, सेंट्रल ज़ोन और ग्रेटर नोएडा जोन के क्षेत्रों से तीन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड हो चुका है। इस कार्रवाई के दौरान 41 हथियारों के साथ 7 हथियार तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके है। कोतवाली 24 पुलिस ने रविवार को हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली 24 पुलिस ने जगत सिंह उर्फ चिन्टू को मदर डेयरी सेक्टर 11 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सात तमंचा और स्कूटी बरामद की गई है। जगत सिंह कि इनपुट पर राहुल उर्फ गोविन्दा उर्फ जुडी बिजली घर सेक्टर 53 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अन्तर्राजीय अवैध हथियारों के तस्कर है जो कि भिन्न-भिन्न जिलो व राज्यो में घूम फिरकर अवैध हथियारों की तस्करी करते थे। 315 बोर के तमंचो को ग्राहको को 7000 से 7500 रुपये की कीमत पर बेचते थे और 12 बोर के तमंचो को 5000 से 5500 रुपये की कीमत पर बेचते थे, इन दोनों पर दिल्ली में 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है।
सवाल यह है कि चुनाव से पहले इन फैक्ट्री का खुलासा क्यों नही हो सका? तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोकते रहे है, पुलिस कैसे मूकदर्शक बनी रही। जबकि पकड़ी गई असलहों की फैक्ट्री से बड़ी साजिश तो नहीं रची गई। लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी के लिए हथियार तो असामाजिक तत्वों के हाथों तक पहुंच गए है।