×
नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida News : जल्द आ सकती है किसानों के लिए अच्छी खबर, विधायक पंकज सिंह ने मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

नोएडा: लंबे समय से किसान नोएडा में धरने पर है। किसान लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । इन्हीं मांगों के चलते उन्होंने विधायक पंकज सिंह के आवास का भी घेराव किया था । इसके बाद विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को IDC को आड़े हाथों लिया था और प्रदर्शनकारी किसानों के हक में आवाज उठाते हुए धरना प्रदर्शन को लेकर बयान दिया था । लगभग महीने भर से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं , जिसको लेकर सोमवार को पंकज सिंह के आवास का उन्होंने घेराव किया और अपनी मांग उनके सामने रखी थीं । विधायक पंकज सिंह ने कहा था एक तो अपने चेयरमैन को बोलिए कि लखनऊ में बैठकर तमाशा ना देखें। इसको जल्दी से जल्दी सुलझाए. ये रोज का प्रदर्शन हम देखते हैं और IDC तमाशा कर रहा है

उन्होंने कहा था कि आईडीसी को बोलिए कि ये बात का जवाब दे वरना सबसे पहले मैं बैठूंगा, सभी 15 के 15 मुद्दे प्रमुख है यहां हम धरना झेलते हैं और वह लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते हैं उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था ।

आज विधायक पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कि है । जाहिर सी बात है इस मुलाकात में उन्होंने किसानों के मुद्दे भी उठाए । यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं और पंकज सिंह और मुख्यमंत्री की मुलाकात से साफ होता है कि आगामी समय में किसानों को लेकर एक अच्छी खबर आ सकती है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close