Noida News : चंद्रयान 3 को लेकर नोएडा के स्कूलों में हो रहे हैं हवन, इन स्कूल और कॉलेज में दिखाया जाएगा LIVE प्रसारण
नोएडा: भारत का मूल मिशन यानी चंद्रयान-3 लैंडर आज अपने तय समय के अनुसार यानी शाम 6:04 पर चंद्रमा पर लैंड करेगा। मंगलवार (22 अगस्त) को ISRO ने जानकारी दी है थी कि अभी तक सारे सिस्टम को समय-समय पर चेक किया जा रहा है और सभी सिस्टम अभी तक सही काम कर रहे।
नोएडा चंद्रयान -3 को लेकर हर कोई एकसाइड है ये हर हिंदुस्तानी के लिए सपने के सच होने जैसा है । इसके लिए बड़े बड़े हवन हो रहे हैं पूजा पाठ हो रहे हैं इसी तर्ज पर नोएडा में जगह जगह स्कूलो और सोसायटी में चंद्रयान को लेकर हवन किए जा रहे हैं, ताकि सफलतापूर्वक उसकी लैंडिंग हो सके । दिल्ली से सटे नोएडा के कई स्कूल और कॉलेजों में इसका लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है।
बता दें स्कूल कॉलेज में लाइव प्रसारण की तैयारी जोरों पर है । आज शाम 5.15 से 6.15 के बीच चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग होगी। पूरा देश इस अद्भुत पल का इंतजार कर रहा है ।