Noida News : नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला जड़ने पहुंचे सैंकड़ों किसान, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Noida News : नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर अपनी मांगों लेकर बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे है। प्राधिकरण के गेट पर गुरुवार को तालाबंदी करने किसान पहुंच गए। इस दौरान किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अथॉरिटी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की।
नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 38 दिनों से किसान मुआवजा, प्लांट आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। दो दिन पहले ही सैंकड़ों की तादात में किसानों ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा का घेराव किया था। अब एक बार फिर से किसान आक्रोशित हो गए। गुरुवार को मांग पूरी न होने पर भारी संख्या में किसान अथॉरिटी के गेट पर तालाबंदी करने पहुंच गए। दरअसल तालाबंदी को देखते हुए गेट पर बेरीकेडिंग कर पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोंक—झोक भी हुई। यहां किसानों ने अथॉरिटी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि मांग पूरी होने तक किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।
किसानों की ये हैं मांगें
पिछले 38 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के 81 गांवों के किसान बढ़ा हुआ मुवावजा व दस प्रतिशत प्लांट, आबादी निस्तारण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। 16 जनववरी को दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकारण के 105 गांवों के किसानों ने अपनी मांग को लेकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम का भी घेराव किया था। नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसान 10 प्रतिशत आबादी के प्लांट, अतिरिक्त मुआवजा आदि की मांग कर रहे है।
एनटीपीसी के 24 गांवों के किसानों की ये हैं मांगे
बता दें कि, दादरी के पास एनटीपीसी विद्युत उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 साल पहले 24 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया था। किसानों का कहना है कि उस समय मुआवजा समान नहीं दिया। किसी गांव में कम तो किसी गांव में भूमि अधिग्रहण के एवज में ज्यादा मुआवजा दिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है।