Noida News : नोएडा में आठवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, नौ लोग घायल
Noida News : नोएडा के कोतवाली 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित कमर्शियल बिल्डिंग, रिवरसाइड टावर की आठवीं मंजिल से लिफ्ट के गिरने से नौ लोग घायल हो गए, हादसे के बाद स्थानीय वर्करों ने पुलिस के साथ रेस्क्यू किया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। 4 को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। पांच लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने दो लोगो हिरासत लिया है. लिफ्ट के गिरने के कारणों पता नहीं चल पाया है, प्रारंभिक जांच में लिफ्ट के ओवरलोड होने के कारण हादसा होने की बात कहीं जा रही है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान रखकर हादसे की जांच कर रही है।
एम्बुलेंस घायलों को लेकर जे पी अस्पताल पहुंची, जहां पांच घायलों को भर्ती कराया गया है और उनका उनका इलाज चल रहा है, 4 अन्य लोग भी चोट आई है जिन्हे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. नोएडा ज़ोन के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-125 में रिवर साइट टॉवर नाम की एक कामर्शियल इमारत है। यहां पर कई आइटी और अन्य कंपनियों के ऑफिस चलते हैं। शाम को ऑफिस का समय समाप्त होने के बाद जब आईटी कंपनी इरास्मिथ टेक्नोलॉजी के कंपनियों के कर्मचारी लिफ्ट से नीचे जा रहे थे उसी समय आठवीं मंजिल से लिफ्ट टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच गई।
डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लिफ्ट के ओवरलोड होने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है, कोतवाली 126 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए दोनों टावर के मेंटीनेंस विभाग में कार्यरत हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।