Noida News: नोएडा के बरौला में बाइक से घसीटकर महेंदी हसन की हत्या करने के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, कोतवाली प्रभारी समेत पांच संस्पेंड
Noida News : नोएडा के बरौला में हुए महेंदी हसन हत्याकांड में मंगलवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने नोएडा की सेक्टर—49 कोतवाली प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियो को संस्पेंड कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने महेंदी हसन को खौफनाक सजा देने वाले हत्यारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि, मेहंदी हसन का चार साल पहले अनुज के पिता से विवाद हो गया था। मेहंदी हसन ने अनुज के पिता पर हमला कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए अनुज और एक अन्य युवक के साथ मिलकर महंदी हसन पर हमला कर दिया। उसे बाइक के पीछे बांधकर खौफनाक तरीके से मार डाला। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने चाक़ू मारकर घायल किया था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि युवक का सिर पूरी तरीके से धड़ से अलग हो गया था। पुलिस ने इसे इंकार किया है।
मुठभेड़ के बाद आरोपी किए थे गिरफ्तार
रविवार देर रात पुलिस ने मेहंदी हसन के हत्यारों को बरौला पुलिया के पास गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में अनुज एवं नितिन घायल हुए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनसे हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। इनके द्वारा आला कत्ल की बरामदगी के पश्चात पुलिस पार्टी हमला किया गया। पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जिसमें दोनों घायल हो गए।