×
उत्तर प्रदेशनोएडा

Noida News : सात माह से बंद मेट्रो का गेट फिर खोला गया, लोगों ने जताया अधिकारियों का आभार

सात माह पहले सेक्टर—71 स्थित मेट्रो के गेट को बंद कर दिया था। लोगों की मांग को देखते हुए सोमवार को एक बार फिर से इस गेट को खोल दिया है। गेट को खुलने के बाद प्रयासरत सेक्टर—71 के रहने वाले एवं अन्य अन्य अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

सेक्टर निवासी बृजेश गुर्जर ने बताया कि सात माह पहले नियोजन महाप्रबंधक एवं सेक्टर 71 के कुछ गैरसमाज़िक लोगों ने षड्यंत्र के तहत जनहित में खुले सेक्टर—71 मेट्रो गेट को बंद कराया दिया था। अब उसी गेट को नागरिकों की मांग पर दौबारा खोल दिया गया है।

बृजेश गुर्जर ने बताया कि लंबे समय से सेक्टर—70 और 71 में रहने वाले लोग इस गेट को खुलवाने के लिए प्रयासरत थे। आवश्यक जांच के बाद CEO नोएडा प्राधिकरण द्वारा जनहित में इसे खोलने की स्वीकृति दी गई। जिसे अमल करते हुए दिल्ली मेट्रो द्वारा जनहित में मेट्रो गेट 71 को जनहित में खोला गया। बृजेश ने समस्त गेट खुलवाने में प्रयासरत लोगों की तरफ से से प्राधिकरण एवं मेट्रो के अधिकारियों को धन्यवाद बोला है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close