Noida News: फर्जी जीएसटी फर्म से करोड़ों की ठगी मामले में एक और गिरफ्तार
पुलिस पहले ही इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, फरार लोगों की तलाश का सिलसिला जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने फर्जी रूप से जीएसटी फर्म के जरिये सरकार से करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस घोटाले में संलिप्त फरार लोगों की बराबर तलाश में लगी हुई है।
कौन है पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
पुलिस ने आज रविवार को फर्जी जीएसटी फर्मों के जरिये सरकार से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान प्रीतम गर्ग उर्फ चाचा (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी 319 रामा हेरिटेज विद्याधर नगर जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जिलाधिकारी कार्यालय, सूरजपुर के सामने से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक फर्जी टैक्स इनवॉयस, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पहचान पत्र बरामद हुए हैं।
कैसे देता था अपराध को अंजाम
पकड़ा गया आरोपी प्रीतम गर्ग उर्फ चाचा पिछले पांच वर्षों से फर्जी जीएसटी बिलिंग से प्राप्त रुपयों को लाने और ले जाने का कार्य एजेंट के रूप में करते था। फर्जी जीएसटी गिरोह ने सेल्स मैनेजर के रूप में अपना जाल रोहिणी से लेकर सिरसा (हरियाणा) तक फैला रखा है।