अवैध प्रवासः अब जेपी क्लासिक व पारस सीजन सोसाइटी से हिरासत में लिए गए पांच विदेशी नागरिक
इनमें से एक महिला भी, वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे थे नोएडा के दोनों सोसायटियों में
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने वीजा की अवधि समाप्त हो जाने क बावजूद यहां अवैध रूप से रह रहे पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
कैसे पकड़े गए विदेशी
यहां ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों अफ्रीकी मूल के मादक पदार्थों के निर्माण और उसकी सप्लाई में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दर्जनों नागरकों के पकड़े जाने के बाद पुलिस विदेशी नागरिकों के सत्यापन और चेकिंग का अभियान चला रही है। इस दौरान कई विदेशी नागरिकों को यहां अवैध रूप से रहते पाया गया। रोजना पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही है। इनके वीजा की अवधि अवैध पाई गई है। कुछ विदेशियों को तो पुलिस ने बेड के अंदर से गिरफ्तार किया। वे पुलिस से बचने के लिए बेड के अंदर छिप गए थे।
पुलिस ने एफआरआरओ नई दिल्ली भेजा
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन और चेकिंग अभियान के दौरान थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने कल शनिवार को जेपी क्लासिक सेक्टर-134 और पारस सीजन सोसाइटी सेक्टर-168 नोएडा में अवैध रूप से रह रहे विदेशी मूल के चार पुरुष और एक महिला को अभिरक्षा में लिया। इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही के लिए एफआरआरओ आरके पुरम नई दिल्ली भेज दिया गया।
कौन हैं विदेशी नागरिक
पुलिस ने जिन विदेशी नागरिकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर एफआरआरओ आरके पुरम नई दिल्ली भेजा है उनकी पहचान AGANAZAR BEGNAZAROV निवासी KN G 002 -905 J.P CLASSIC NOIDA (AGE – 30 YEAR MALE ), MAMAJAN पत्नी AGANAZAR BEGNAZAROV (AGE 28 YEAR FEMALE), FALL ABDOULAYE निवासी TOWER-3 006 PARAS SEASON SOCIETY SEC 168 NOIDA (AGE 37 YEAR MALE), ADAMU HASAN निवासी TOWER-3 006 PARAS SEASON SOCIETY SEC 168 NOIDA (AGE 20 YEAR MALE) और UGWUOKPE IBENME OBICHI निवासी CHANDRA VIHAR DELHI (AGE 40 YEAR MALE) के रूप में हुई है।