Noida News : गुलशन बोटनिया सोसायटी की लिफ्ट में फंसे लोग, 20 मिनट तक लगाते रहे मदद की गुहार
Noida News : नोएडा के सेक्टर 144 स्थित गुलशन बोटनिया सोसाइटी में बुधवार को लिफ्ट में तीन लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। यह घटना उस समय घटी जब लिफ्ट अचानक खराब हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए। लिफ्ट में फंसे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
नोएडा प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग
सोसाइटी के निवासी और पीड़ितों ने नोएडा प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। सोसाइटी में रहने वालों ने बताया कि लिफ्ट के रखरखाव में अक्सर लापरवाही बरती जाती है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।जरूरी कदम उठाए जाएं
लिफ्ट में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में चिंता का माहौल है। सोसाइटी के निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।