×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida News: मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर सतर्क हुई पुलिस, धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक करने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने गूगल मीटिंग कर थाना प्रभारियों को दिए कई निर्देश , मुहर्रम के जूलुसों की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दें, जुलूस के मार्गों का खुद करें निरीक्षण

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए सतर्क हो गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज सोमवार को गूगल मीटिंग कर थाना प्रभारियों को कई निर्देश देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी खुद जाकर जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करें।

पीस कमेटी के साथ बैठक जरूर करें

गूगल मीटिंग के जरिये हुई पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी बैठक जरूर करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों को थाना प्रभारी अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में जरूर लाएं और उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में परम्परागत मुहर्रम के जूलुसों की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दें।

मार्गों का करें निरीक्षण

उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे मोहर्रम के जूलुस के मार्गों का खुद जाकर निरीक्षण करें और संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आगामी त्यौहारों को कुशलता से कराएं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close