Noida News: मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर सतर्क हुई पुलिस, धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक करने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने गूगल मीटिंग कर थाना प्रभारियों को दिए कई निर्देश , मुहर्रम के जूलुसों की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दें, जुलूस के मार्गों का खुद करें निरीक्षण
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए सतर्क हो गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज सोमवार को गूगल मीटिंग कर थाना प्रभारियों को कई निर्देश देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी खुद जाकर जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करें।
पीस कमेटी के साथ बैठक जरूर करें
गूगल मीटिंग के जरिये हुई पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी बैठक जरूर करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों को थाना प्रभारी अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में जरूर लाएं और उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में परम्परागत मुहर्रम के जूलुसों की परम्परा के अनुरूप ही अनुमति दें।
मार्गों का करें निरीक्षण
उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे मोहर्रम के जूलुस के मार्गों का खुद जाकर निरीक्षण करें और संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आगामी त्यौहारों को कुशलता से कराएं।