Noida News : पुलिस कमिश्नर और डीएम पहुंचे फूल मंडी, ईवीएम को लेकर दिए यह दिशा—निर्देश
नोएडा : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ईवीएम एवंवीवीपैट मशीनों की सुरक्षा को देखते हुए फूल मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने फूल मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष, मीडिया कक्ष, अधिकारी कक्ष एवं कर्मचारी कक्ष में सभी मूलभूत सुविधाएं समय दुरुस्त कर ली जाए। इसके अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जांच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए है।