×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida News : अमित शाह की चुनावी जनसभा से वेस्ट यूपी को साधने की तैयारी, सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी और ड्रोन से रखी जायेगी नजर, इन रूट से बचे 

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को आज शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्बोधित करेगे। सेक्टर-33ए में नोएडा हाट के पास स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित होने वाली इस सभा के लिए तैयारिया पूरी कर ली गई है. इसके लिए मंच तैयार कर लिया गया है। रैली के इंचार्ज और क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने दावा किया कि रैली में लोकसभा की पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद से करीब 25 हजार से अधिक समर्थक आएंगे। जनसभा के लिए पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रैली स्थल पर शाम पांच बजे तक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे। डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 15 राजपत्रित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। ड्रोन कैमरे समेत अन्य माध्यमों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहेंगी। कई अन्य एजेंसी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी। जनमानस को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एक घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन व उनके कार्यक्रम के दौरान नोएडा शहर के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37, शशिचौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मंदिर व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर सुरक्षा एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था की दृष्टि से शाम पांच बजे से छह बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जाएगा। कालिंदी कुंज से महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर-37 की ओर आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 यूटर्न, छलेरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close